मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

आवास विकास में सेल्फ सर्टिफिकेशन प्रक्रिया लागू शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने की शुरुआत 

0 5

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सरलीकरण से समाधान के सरकार के प्रयास के तहत उत्तराखण्ड आवास और नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित एवं आवास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वीकृत स्वप्रमाणन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली यानी मानचित्रों के सेल्फ सर्टिफिकेशन प्रणाली के तहत प्रदेश का पहला स्वप्रमाणन मानचित्र मुक्ता जोशी को प्रदान किया गया है। बता दें कि ये मानचित्र आर्किटेक्ट स्वदेश सिंह द्वारा तैयार किया गया है। घरों के मानचित्रों की सेल्फ सर्टिफिकेशन प्रणाली के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में मात्र 3 दिन के समय में मानचित्र को स्वीकृति करते हुए मानचित्र जारी किया गया है। इस मौके पर आवेदक मुक्ता जोशी द्वारा इस प्रणाली के बारे में बताया कि यह प्रक्रिया आमजनमानस के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी है। गौरतलब है कि इस मौके पर प्रकाश चंद्र दुम्का अपर आवास आयुक्त समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.