मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

राजधानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 11

देहरादून की रायपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दअरसल पुलिस ने आईपीएल मैच में आनलाईन सट्टा लगाने वाले छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है….एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के विभिन्न बैको के पाँच खातो में सट्टे के कुल सात लाख पैंसट हजार रूपये बरामद हुए हैं जिन्हें फ्रीज करा दिया गया है। साथ ही सट्टे में प्रयुक्त 09 मोबाइल फोन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है….एसएसपी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि रायपुर स्थित लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड़ के किनारे एक घर में कुछ लोग आईपीएल मैच में आँनलाईन सट्टा लगा रहे है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.