मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

7 साल में पर्यटन क्षेत्र में पांच लाख रोजगार जुटाएगी सरकार

0 11

7 साल में पर्यटन क्षेत्र में पांच लाख रोजगार जुटाएगी सरकार

अमेरिकी एजेंसी मैकेंजी ग्लोबल ने पेश किया सशक्त उत्तराखंड @ 2025 और 2030 का रोडमैप

88,500 करोड की अतिरिक्त जीडीपी का लक्ष्य 5 क्षेत्रों में रखा सरकार ने

पर्यटन,कृषि,उद्यान उद्योग और शहरी विकास के क्षेत्र में बेहतर हो सकता है इस दिशा में कार्य किया जाए -सीएम धामी

 

पर्वतीय जिलों की जीडीपी बढ़ाने पर जोर

सीएम धामी हर महीने खुद करेंगे आय -व्यय की समीक्षा

सभी विभागों को दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक कार्य योजना बनाने के निर्देश

 

2030 पर्यटकों की संख्या 40 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ पर्यटक का लक्ष्य

Leave A Reply

Your email address will not be published.