- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल हुई तेज बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम पहुंचे उत्तराखंड
आने वाले लोकसभा और निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से ही बिसात बिछाने शुरू कर दी है। आगामी चुनाव की रणनीति के लिए भाजपा बूथ स्तर पर काम कर रही है। जिसको लेकर आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बूथ सशक्तिकरण केंद्र अभियान को लेकर अहम बैठक की गई। बैठक में प्रदेश के 152 शक्ति केंद्रों के पदाधिकारी शामिल हुए।
भाजपा ने आगामी चुनावों को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करना शुरू कर दिया है भाजपा का कहना है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता नारे के तहत इस बार भी मोदी सरकार की हैट्रिक करनी है इस बैठक प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और बूथ सशक्तिकरण की प्रदेश प्रभारी सरोज पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूती के गुर सिखाए। 3 घंटे चली बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मीडिया से मुखातिब हुए इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज को बूथ स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा चुनावों के लिए हमेशा तैयार रहती है और यह भाजपा का नारा है कि यदि भूत जीता तो चुनाव जीता उसी परिपेक्ष में भाजपा काम करती है इसीलिए आज सभी बूथ स्तर के पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स दिए गए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी दिनों में बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनने हैं जिस पर विचार मंथन किया गया, साथ ही शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को भी पढ़ा जाएगा उसको लेकर भी चर्चा की गई। 1 मार्च से 10 मार्च तक भाजपा सभी बूथों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी,, जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम किया जाएगा,, इसके साथ ही अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का भव्य रुप से आयोजन किया जाएगा,,
हर बूथ स्तर पर पार्टी के विधायक, सांसद, मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे,, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे इसके साथ ही सभी नेताओं को यह भी कहा गया है कि मन की बात कार्यक्रम की सेल्फी लेकर राष्ट्रीय संगठन को भेजी जाएगी। कहा जा सकता है कि बीजेपी ने होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को मजबूत करना शुरू कर दिया है।