मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ में दीपों का उत्सव दीपोत्सव की धूम

0 11

भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ में दीपों का उत्सव दीपोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है आप इन अदभुत तस्वीरों में देख सकते है धरती में मौजूद आठवे बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ में आज श्रद्धालुओं को ये अलौकिक दृश्य देखने को मिल रहा है, श्रद्धालु अभि भी कड़कती ठंड में सिंह द्वार के आगे खड़े भगवान बदरी विशाल ओर माता लक्ष्मी के दर्शन के लिए अपने बारी का इंतजार कर रहे है,माता लक्ष्मी के मन्दिर में विशेष पूजा चल रही है तो बद्रीश पंचायत में भी अभिषेक शुरू हो गया है,बद्रीनाथ मंदिर किस तरह सजा हुआ है ओर मन्दिर परिसर में यात्री आपने आस्था के दीपक जलाकर भगवान श्री हरि नारायण ओर माता लक्ष्मी के प्रति अपनी भक्ति भावना प्रकट कर रहे है, पूरी बदरी पुरी में उत्सव का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.