- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में शिक्षक-अभिभावक संघ (PTA)का गठन राजपाल अध्यक्ष एवं अभिषेक दीक्षित चुने गए सचिव
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में सीबीएसई से संबद्ध होने के उपरांत प्रथम शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । बैठक का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता (संस्कृत) रघुराज सिंह द्वारा किया गया । विद्यालय में होने वाले समस्त क्रियाकलापों का क्रमवार प्रस्तुतीकरण करते हुए रघुराज सिंह ने विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति की शत-प्रतिशत अनिवार्यता पर बल दिया । अभिभावकों से अपने संबोधन में प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार जोशी ने “शिक्षक” शब्द की व्याख्या करते हुए विद्यालय में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा आनंदम ,छात्रवृत्ति योजना ,अक्षय पात्र योजना , कैरियर काउंसलिंग तथा बुक बैंक आदि के विषय पर विस्तृत चर्चा की । उन्होंने अभिभावकों को अपने पाल्यों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने तथा घर पर अनुशासन पर विशेष ध्यान रखने को कहा ।
उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षकों द्वारा अपना परिचय देकर अभिभावकों से उनके पाल्यो के शैक्षिक उन्नयन हेतु विस्तृत चर्चा और सुझाव दिए गए भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अभिषेक दीक्षित द्वारा अभिभावकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय से संपर्क में रहने कार्य योजना बनाकर उस पर अनुशासित ढंग से कार्य कर शैक्षिक उन्नयन को हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित करने पर बल दिया गया।
सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध होने जनमानस को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य द्वारा सीबीसीई की छात्र छात्राओं की कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति का ध्यान दिलाया।
नई कार्यकारिणी में राजपाल सिंह को अध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष प्रतिमा देवी को तथा सचिव अभिषेक दीक्षित प्रवक्ता – भौतिक विज्ञान को चुना गया । गणमान्य अभिभावक शराफत अली जी ने सभी अभिभावकों की ओर से समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य जी को इस बैठक को आहूत करने का धन्यवाद देकर पाल्यों के लिए 18 घंटे की समय योजना बनाने का आह्वान किया। उन्होंने मनु भारद्वाज सहायक अध्यापक के सक्रिय होकर अभिभावकों से संपर्क में रहने की प्रशंसा की ।
साथ ही अभिषेक दीक्षित से विज्ञान के छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के प्रयासों के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया । इस अवसर पर पूरन चंद केष्टवाल प्रवक्ता राजनीति शास्त्र, डॉ कुलवंत सिंह प्रवक्ता जीव विज्ञान सुनील गुसाईं सहायक सामान्य, लक्ष्मण सिंह सजवाण, सहायक अध्यापक विज्ञान, मीनाक्षी शाह स.अ. भाषा, पूर्णिमा प्रवक्ता रसायन विज्ञान, डॉ शक्ति शर्मा सहायक अध्यापक अंग्रेजी, जयपाल सिंह स. अ. गणित, मनोज उनियाल प्रवक्ता गणित, वीरेंद्र सिंह उपाध्याय प्रवक्ता अंग्रेजी द्वारा व्यक्तिगत रूप से अभिभावकों से वार्तालाप कर पाल्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति , विद्यालय में किए गए कार्य को करवाने तथा नशे से मुक्त वातावरण में रखने का आह्वान किया गया। अभिभावकों की ओर से वक्ता साबित हसन द्वारा अभिषेक दीक्षित को बधाई दी गई। अभिभावकों की ओर से वक्ता सुदेश राठौर, संगीता देवी , हरदीप कौर बबलेश सैनी , अनुज कुमार राम ,सरदार सुखबीर सिंह , निसार अहमद अंसारी, सुरेश कुमार , अनीता द्वारा शिक्षकों के अध्यापन की प्रशंसा की गई । सरदार सुखबीर सिंह द्वारा प्रधानाचार्य जी से इस तरह की बैठक प्रतिमाह कराने का भी अनुरोध किया गया जिस पर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार जोशी जी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।