- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
देहरादून के अमित पासवान के लिए हेल्पिंग हैंड एनजीओ भगवान बनकर आया है। दरअसल हम यह बात इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अमित पासवान को कैंसर हो गया था जिससे वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। मां-बाप की आर्थिक तंगी वजह बनी तो हेल्पिंग हैंड ने लोगों से पैसा इकट्ठा कर अमित का इलाज ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में करवाया। अमित के मां-बाप बताते हैं कि हेल्पिंग हैंड एनजीओ अगर मदद नहीं करता तो उनके बच्चे का इलाज होना असंभव सा हो गया था। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे को बचाने में हेल्पिंग हैंड का योगदान तो है ही लेकिन उनके लिए वह भगवान बन कर भी साबित हुए हैं।
एनजीओ के अध्यक्ष गीता साहनी व उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री ने AIIMS की डायरेक्टर मीनू सिंह से बात कर अमित का इलाज करवाया। हेल्पिंग हैंड की देहरादून अध्यक्ष गीता साहनी ने बताया की इस नेक कार्य के लिए उनको AIIMS ऋषिकेश में कार्यरत डायरेक्ट मीनू सिंह, प्रफुल्ल, अनमोल पंडित का पूरा सहयोग मिला।
वहीं एनजीओ के कई लोगों ने अमित का हाल-चाल घर पर जाकर पूछा। इस दौरान अमित के पिता टुनटुन पासवान व मां पार्वती पासवान ने बताया की अब उनका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग आगे नहीं आते तो उनके बच्चे का बचना मुश्किल हो गया था। घर पर पहुंचे अनुपम खत्री ने अमित के मां-बाप से कहा कि यदि आगे भी उनको कोई दिक्कत परेशानी सामने आती है तो वह कभी भी उनको फोन करके मदद ले सकते हैं। अनुपम खत्री ने भरोसा दिया कि शिक्षा से संबंधित कोई दिक्कत यदि हो तो वह शासन स्तर पर इस को लेकर बातचीत करेंगे। साथ ही एनजीओ के सदस्यों को भी बधाई दी है।