मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत

0 24

जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों अवैध (शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन आदि) तस्करों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है इसके साथ ही पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों को पकड़ने के साथ ही उनकी संपत्ति जप्त करने की भी कार्यवाही शुरू कर दी है बता दें ऋषिकेश पुलिस को दिनांक 27 अगस्त 2022 को गठित टीम को द्वारा दौराने चेकिंग मुखबिर खास की सूचना पर गुज्जर प्लाट गुमानीवाला के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

नाम पता अभियुक्त

1- रामअवतार पुत्र महेश्वर साहनी निवासी गली नंबर 10 गुज्जर प्लॉट गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून

 

बरामदगी

कुल 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा

 

अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0स0-364/15 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

2-मु0अ0स0-315/17 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

3-मु0अ0स0-504/22 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

 

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी श्यामपुर

2- कांस्टेबल कुलदीप

3- कांस्टेबल कांस्टेबल विकास

4- कॉन्स्टेबल नंदकिशोर

5- कांस्टेबल शशीकांत

Leave A Reply

Your email address will not be published.