मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

दुश्मन को मार कर खा जाती है यह जनजाति मॉडर्न जिंदगी से आज भी अनजान है यह लोग

0 46

 

लोगों ने अपने रहन-सहन का तरीका बदल लिया. इसके साथ ही कई तरह के बदलाव अपनी लाइफस्टाइल में किया. लेकिन कुछ ऐसे भी लोगों का समूह है,जिसने इन बदलावों को अपनाने से मना कर दिया. इसका नतीजा हुआ कि ये आज के समय में भी काफी पिछड़े हैं. इनकी लाइफस्टाइल और इनकी आदतें सदियों पुरानी ही है. ऐसी ही एक जनजाति है न्यू गिनी की अस्मत जनजाति .

न्यू गिनी के घने जंगलों के बीच रहने वाले इस जनजाति के लोग आज भी मॉडर्न जिंदगी से अनजान हैं. अस्मत ट्राइब के लोग आज भी अपने पुराने मान्यताओं और परम्पराओं को मानते हैं. इन्हें ज्यादातर बेहतरीन शिकारी के तौर पर जाना जाता है. इस ट्राइब की एक परंपरा जो इन्हें मशहूर बनाती है, वो है इनका अपने दुश्मनों को मारकर पका कर खा जाना. जी हां, अस्मत जनजाति अपने दुश्मनों का शिकार कर उनका सिर काट देते हैं. इसके बाद सिर से स्किन छील कर उसे पका कर खा जाते हैं हैं.

बहादुरी का ऐसा मेडल अस्मत जनजाति अपने दुश्मनों का शिकार कर लेते हैं. एक बार सिर कट गया, उसके बाद चमड़े को पकाकर खाया जाता है. लेकिन बची हुई खोपड़ी भी कम काम की नहीं है. इसका कई तरह से उपयोग किया जाता है. अस्मत ट्राइब के लोग इन खोपड़ियों को अपने घर में बहादुरी के मेडल के तौर पर सजाते हैं. इसके अलावा इन्हें कई बार दो दुकड़े में तोड़कर कटोरे की तरह इस्तेमाल किया जाता है. काफी लोग दुश्मन की खोपड़ी को सिर के नीचे तकिये सा रखकर यूज करते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.