मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम और एसएसपी पहुंचे ऋषिकेश, अब टोकन सिस्टम से होगा रजिस्ट्रेशन

0 19

 

संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर हो रही अव्यवस्थाओं पर देहरादून का पुलिस और जिला प्रशासन एक्शन में आया है। डीएम और एसएसपी ने बीटीसी कैंपस में निरीक्षण करते हुए यात्रियों को फजीहत से बचाने के लिए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं। लिहाजा, अब यात्रियों को पंजीकरण के लिए काउंटर पर लंबी लाइनों में खड़ा हो कर घंटो इंतजार नहीं करना होगा। यात्रियों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने यात्रा पर आए करीब पच्चीस सौ बाहरी राज्यों के यात्रियों को बीटीसी कैंपस से श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज और जीजीआईसी इंटर कॉलेज में शिफ्ट करा दिया है। यहां यात्रियों के लिए खाने – पीने से लेकर शौचालय व अन्य आवश्यक इंतजाम भी जुटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बता दें कि, चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में बगैर ऑनलाइन पंजीकरण के पहुंचने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए भीषण धूप में लंबी लाइन लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा था, जिस पर प्रशासन ने उन्हें परेशानियों से बचाने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.