मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

मोदी सरकार के 8 साल, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम का होगा आयोजन पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

0 9

 

नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर भाजपा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के रूप में मनाने जा रही है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन ने बताया कि आगामी 30 मई से 15 जून तक देशभर की तरह उत्तराखण्ड में भी बूथ स्तर तक इस संबंध विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएँगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुक्त टीकाकरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल से जल योजना जैसी दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए है अधिक से अधिक लाभान्वित व जरूरतमंदों लोगों को इन कार्यक्रमों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र व प्रदेशनेतृत्व द्धारा तय इस 15 दिवसीय सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यक्रमों में सभी सांसद, विधायक, नगर निगम एवं पालिका अध्यक्ष,  जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सभी जनप्रतिनिधि व प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की पूर्ण रूप से भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.