मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज उत्तराखंड दौरा उत्तराखंड के पिछड़े जिले की करेंगे समीक्षा बैठक

0 4

 

बीजेपी की तमाम राज्य और केंद्र की योजनाएं राज्य में संचालित हो रही है भारत सरकार के पैमाने पर 2 जिले पिछड़े चिन्हित किए गए है जिसमे पहला हरिद्वार और दूसरा उद्धमसिंह नगर है ये दो जिले भारत सरकार के पैरामीटर पर योजनाओं के लाभ के मामले में पिछड़े चिन्हित किए गए है भारत सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले और ये जिले भी पूरा लाभ प्राप्त करे इसी क्रम में भारत सरकार के मंत्री उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे है आज शाम हरिद्वार के दौरे पर पहुंचेंगे पीयूष गोयल यहां वो अधिकारियों से वार्ता करेंगे 2 दिन का प्रवास और योजनाओं का लाभ किस तरीके से आम जनता को मिले इसको लेकर बैठक भी लेंगे कार्यकर्ताओं को निर्देश भी देंगे इसके साथ ही राज्यसभा के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है की एक पैनल बनाया जाए जो केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाए जिससे केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड में प्रत्याशी का आसानी से चयन हो सके आने वाले समय में हम इसको लेकर बैठक करेंगे एक पैनल बनाएंगे और फिर उस पैनल को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.