मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

आँखों के इन्फेक्शन में फायदेमंद है पालक और गाजर का रस

0 11

डिजिटल डेस्क : आंखों में इंफैक्शन होने के कई कारण हो सकते हैं. आंखों की अच्छी प्रकार से सफाई न करने से भी इनमें इंफैक्शन हो जाता है. 

हम घर पर ही कुछ ऐसे तरीके अपनाकर इस परेशानी से निजात पा सकते है : 

# हल्के गर्म पानी के इस्तेमाल से आंखों को धोएं, इससे आंखों के ऊपर जमने वाली गंदगी हट जाती है. इसके बाद रुई की मदद से आंखों को पोछें.

# गुलाब जल से आंखों को धोने से इनमें होने वाला इंफेक्शन कम हो जाता है. दो बूंद गुलाब जल आंखों में डालें. इस उपाय को रोजाना दिन में दो बार करें.

# पालक और गाजर का रस आंखों के इंफेक्शन के लिए काफी लाभदायक होता है क्योंकि इनमे पाए जाने वाले विटामिन आंखों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं.

# पालक के  5 पत्ते और 2 गाजर को पीसकर रस निकाल लें. एक गिलास में आधा कप पानी लें और उसमें गाजर और पालक के रस को मिला कर पीएं. 

# 3 से 4 आंवलों को पीस कर उसका रस निकाल लें. एक गिलास पानी में उस रस को मिला कर पीएं.

# आंवले के रस को सुबह खाली पेट और रात में सोने से पहले दिन में दो बार इस्तेमाल करें. कुछ ही दिनों में आंखों का इंफेक्शन दूर हो जाएगा.

# एक गिलास पानी में 2 चम्मच शहद को मिलाकर खुली आंखों में छींटे मारें. ऐसा करने से आंखों की गंदगी साफ होगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.