मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

नशा मुक्ति अभियान।। शराब और नशे के खिलाफ अभियान चलाएगा गायत्री परिवार

0 4

चमोली। रविवार को गौचर सांस्कृतिक मंच पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चार दिवसीय 11 कुंडलीय यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अलकनंदा नदी से सांस्कृतिक मंच तक कलश यात्रा निकाली।

जिसके बाद गायत्री महामंत्र के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान गायत्री परिवार के अखिल विश्व युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी केपी दुबे ने कहा कि परिवार प्रदेश के स्वावलंबन के लिए काम कर रहा है।

यही नहीं परिवार करीब 5 हजार महिलाओं को नशे और शराब के खिलाफ अभियान चलाने के लिए प्रशिक्षित करेगा। इस दौरान गायत्री परिवार को गौरीशंकर, गोपाल मालवीय, महेश तिवाड़ी, नारायण सिंह, रोशनी नेगी, दिनेश मैखुरी, रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, गजपाल सिंह, गंभीर फर्स्वाण, माधवानंद सहित कई लोग मौजूद थे।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.