मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली बम्पर भर्ती, नहीं देनी पड़ेगी परीक्षा, सैलरी भी मिलेगी पूरी 78000/-

0 7

डिजिटल डेस्क : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड- II (जूनियर / सीनियर स्केल) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ESIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (ESIC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.esic.nic.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (ESIC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.esic.nic.in/recruitments के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (ESIC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल कुल 45 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 40 स्पेशलिस्ट ग्रेड (सीनियर स्केल) के लिए हैं और 5 स्पेशलिस्ट ग्रेड (जूनियर ग्रेड स्केल 2) के लिए है.

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 अप्रैल 2022

पद रिक्ति विवरण

  • स्पेशलिस्ट ग्रेड- II (जूनियर स्केल) – 5 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड- II (सीनियर स्केल) -40 पद

योग्यता 

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी) होनी चाहिए.

वेतनमान

  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 (सीनियर ग्रेड) – पे मैट्रिक्स लेवल 12 के तहत 78, 800 रुपये दिए जाएंगें.
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 (जूनियर ग्रेड) – पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत 67, 700 रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : 

नई दिल्ली में पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां, 81 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगी सैलरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.