मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

पुलिस ने 71 ली. अवैध शराब संग एक पकड़ा, दो ओवरलोड खनन वाहन किये सीज

0 15

रुद्रपुर। पुलिस ने 71 ली. कच्ची शराब के साथ एक स्कूटी सवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की धौराडाम वाली सड़क पर कुछ लोग अवैध शराब लेकर आ रहे है। पुलिस कलकत्ता चौकी का बैरियर गिरा दिया। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवकों ने भागने का प्रयास किया।

जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 71 ली. अवैध शराब बरामद की। आरोपी ने अपना नाम सुखदेव सिंह एवं भागने वाले आरोपी का नाम अमित कुमार निवासी जीरो बंदा धौराडाम बताया।

पुलिस ने स्कूटी को सीज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।

एसडीएम तुषार सैनी ने ओवरलोड दो खनन के वाहन सीज किये हैं। एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि बुधवार को चैकिंग के दौरान पीलीभीत मार्ग में उपखनिज के दो ओवरलोड वाहन पकड़े हैं। इनमें रायल्टी की भी जांच की जा रही है। दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.