मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

चला बुल्डोजर।। सरकारी तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को उप जिलाअधिकारी ने किया ध्वस्त

0 21

रुद्रपुर : जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के निर्देशों के क्रम में सरकारी भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया किच्छा से आरम्भ हो चुकी है।

किच्छा क्षेत्र के अंतर्गत दरऊ में सरकारी तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को उप जिलाअधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

उप जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तालाबों, मार्गो, चकरोड, नाली आदि भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया के अंतर्गत आज ग्राम दरऊ के जसप्रीत सिंह पुत्र श्री जस्सा सिंह के खसरा नं0 535, रकबा 0. 4430 हेक्टेयर भूमि से सरकारी तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.