मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

Champawat । महिला ने विषाक्त खाकर दी जान, नहीं चल सका आत्महत्या की वजह का पता

0 7

चम्पावत : चम्पावत के खर्ककार्की में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

एसएसआई देव नाथ गोस्वामी ने बताया कि शनिवार अपरान्ह करीब तीन बजे खर्ककार्की निवासी किरन देवी (35) पत्नी कमल सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएसआई ने बताया कि आत्महत्या की असल वजह का अभी पता नहीं चल सका है।

बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस दौरान किरन कभी मायके तो कभी खर्ककार्की में रह रही थी। मृतका का दस-बारह वर्ष का एक लड़का है। उन्होंने बताया कि मामले में अभी किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.