- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
बागेश्वर। लगातार बढ़ रहे बिजली, पानी, डीजल और गैस के दाम पर टैक्सी चालकों व व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। जल्द बढ़े दाम वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
चालकों का कहना है कि तेल के दाम तो बढ़ रहे हैं, लेकिन किराया बढ़ाने पर यात्री हु-हुज्जत करने लगते हैं। व्यापारी और टैक्सी चालक शुक्रवार को टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष केवलानंद जोशी के नेतृत्व में भराड़ी बाजार में एकत्रित हुए।
यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, बिजली, पानी और गैस के दाम सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। इससे उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
लोग अब जरूरी सामान खरीदने के लिए ही बाजारों में आ रहे हैं, जबकि इससे पहले सामान्य खरीदारी होती थी। अब उनके सामने परिवार पालने का संकट गहरा गया है। वक्ताओं ने सरकार ने बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है।
मांग करने वालों में अनिल सिंह गढ़िया, दीपक सिंह, कुलदीप रावत, ललित तिरुवा, आनंद, प्रमोद साहू, हेम जोशी, नवीन कुमार, बालादत्त जोशी आदि शामिल रहे।
RNS/DHNN