मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

Bageshwar ।। महंगाई के विरोध में अब टैक्सी चालक व व्यापारी उतरे

0 14

बागेश्वर। लगातार बढ़ रहे बिजली, पानी, डीजल और गैस के दाम पर टैक्सी चालकों व व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। जल्द बढ़े दाम वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

चालकों का कहना है कि तेल के दाम तो बढ़ रहे हैं, लेकिन किराया बढ़ाने पर यात्री हु-हुज्जत करने लगते हैं। व्यापारी और टैक्सी चालक शुक्रवार को टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष केवलानंद जोशी के नेतृत्व में भराड़ी बाजार में एकत्रित हुए।

यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, बिजली, पानी और गैस के दाम सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। इससे उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

लोग अब जरूरी सामान खरीदने के लिए ही बाजारों में आ रहे हैं, जबकि इससे पहले सामान्य खरीदारी होती थी। अब उनके सामने परिवार पालने का संकट गहरा गया है। वक्ताओं ने सरकार ने बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है।

मांग करने वालों में अनिल सिंह गढ़िया, दीपक सिंह, कुलदीप रावत, ललित तिरुवा, आनंद, प्रमोद साहू, हेम जोशी, नवीन कुमार, बालादत्त जोशी आदि शामिल रहे।

RNS/DHNN

Leave A Reply

Your email address will not be published.