- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
अल्मोड़ा। मां अगनेरी मंदिर में कल( आज) वीरवार से लगने वाले तीन दिवसीय चैत्राष्टमी का मुख्य मेला 9 अप्रैल को लगेगा मेला समिति ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली है मेले में विभिन्न मनोरंजन के साधन सहित बाहरी व्यापारियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है वही मंदिर की सजावट भी मेला समिति द्वारा की जा चुकी है।
मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मनराल ने बताया कि वीरवार 7 अप्रैल से लगने वाले तीन दिवसीय चैत्राष्टमी मेले की मुख्य रस्म ढौन थोक से डोला लाने की 9 अप्रैल अष्टमी के दिन होगी तथा अगले वर्ष के लिए नागाड़ थोक को बीडा सोंपकर नारियल तोड़कर मां को पूर्व में दी जाने वाली पशुबली की रस्म अदा की जाएगी, मेले की शुरुआत वीरवार 7 अप्रैल दोपहर 2 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगी सांय 6 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे 8 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा भजन कीर्तन होंगे 9 अप्रैल को मुख्य मेला लगेगा।
बताया मेले में विभिन्न मनोरंजन के साधनों के अलावा बाहरी व्यापारियों का पहुंचना शुरू हो गया है मेला समिति द्वारा मंदिर की साज-सज्जा भी की जा चुकी है।
मुख्य मेले के दिन लगेगा भंडारा: मेला समिति के सदस्य व ग्राम प्रधान नागाड दिनेश मनराल ने बताया कि 9 अप्रैल मुख्य मेले के दिन बृहद भंडारा सभी मेलार्थियों के लिए लगाया जाएगा।
गहराई वाले स्थानों को चिन्हित करने की मांग: मंगलवार को रामगंगा नदी में डूबने से हुई युवक की मौत के बाद मेला समिति व स्थानीय ग्रामीणों ने चैत्राष्टमी मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन से मेला परिसर के निकट रामगंगा नदी में गहराई वाले स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर चेतावनी बोर्ड चस्पा करने की मांग की है जिससे बाहर से आने वाले मेलार्थी गहराई वाले खतरनाक स्थानों की ओर जाने से बचें। साथ ही प्रशासन से भी मेले में चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
RNS/DHNN