- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
केंद्रीय कार्यालय उत्तराखंड क्रांति दल में संस्कृति बचाओ पदयात्रा के संयोजक राजेंद्र सिंह बिष्ट तथा उनके सहयोगियों का स्वागत सम्मान समारोह किया गया l सर्वप्रथम दल के संस्थापक स्वर्गीय विपिन चंद्र त्रिपाठी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l कार्यक्रम के अध्यक्षता संरक्षक शक्तिशैल ने की l उन्होंने कहा कि दल को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं का विशेष योगदान होता है l आगे केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय
ने कहा निश्चित तौर से संस्कृति बचाओ पदयात्रा से उत्तराखंड क्रांति दल ने नारसन से मल्हारी तक पदयात्रा करके जनता को संदेश दिया है कि नारसन से लेकर नीति मल्हारी तक प्रत्येक व्यक्ति उत्तराखंड का मूल निवासी है l उत्तराखंड क्रांति दल ने 42 शहादते देकर इस राज्य का निर्माण किया जिससे कि यहां के मूल निवासियों यहां के जल ,जंगल, जमीनों को सुरक्षित रखा जा सके l किंतु राष्ट्रीय दलों ने बारी बारी यहां के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया तथा यहां के मूल निवासियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया है lजिसको उत्तराखंड क्रांति दल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा l उन्होंने स्पष्ट तौर पर सरकार को चेतावनी दी कि यदि हम राज्य बनाने के लिए आंदोलन कर सकते हैं तो फिर राज्य बचाने के लिए भी हम एक और बड़ा आंदोलन करने के लिए लाम बंद होने जा रहे हैंl आगे केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान ने कहा की पदयात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों से जनसंपर्क करते हुए स्पष्ट तौर पर सामने आया की पहाड़ी समाज अब जाग चुका है तथा उत्तराखंड क्रांति दल को सत्ता में देखना चाहता है l वह चाहता है कि क्षेत्रीय ताकत एक बार फिर से इस पहाड़ी राज्य के कमान को संभाले l आगे यात्रा के संयोजक राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हम भविष्य में उत्तराखंड में मूल निवास और रोजगार के लिए जबरदस्त आंदोलन करने के लिए तैयारी कर रहे हैं जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी हम उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के प्रति अत्यंत चिंतित है युवा अध्यक्ष ने अपनी यात्रा को साझा करते हुए कहा कि जब हम यात्रा में निकले तो कई लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल का खुले दिल से स्वागत किया मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं उनके दिए गए प्यार और उनके मन में उठ रहे भावों को मैं भविष्य में संजोकर उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर राज्य बढ़ाने का आंदोलन करने के लिए तैयार हूं l कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय मीडिया प्रभारी अनिल थपलियाल ने कियाl कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राजेश्वरी रावत, शकुंतला रावत, विमला बहुगुणा ,संतोष भट्ट ,बबीता, आशुतोष नेगी ,आशीष नेगी, और बीपी भट्ट, आरसी उनियाल, संजीव भट्ट ,देवचंद उत्तराखंडी ,भोला चमोली, प्रवीण रमोला, मनीष रावत, रामपाल जी, टीकम राठौर ,प्रीति भूषण ,मोहन सिंह रावत ,बीपी खंडूरी, राजेश ध्यान ,राकेश चौहान ,योगेश, राजनितिन रावत ,अनूप बिष्ट, श्याम सिंह रमोला ,अरविंद बिष्ट, गजेंद्र नेगी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे l