मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ोतरी मामले में आया विधायक का हास्य पद बयान, कहा बीड़ी भी मांग कर पीते हैं

0 72

उत्तराखंड के पूर्व विधायकों आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह बीड़ी (तम्बाकू) भी दूसरों से मांग कर पीते हैं। यह आर वन न्यूज़ नेटवर्क नहीं कह रहा है, बल्कि 6 बार लगातार डीडीहाट से चुनकर आ रहे विधायक बिशन सिंह चुफाल का कहना है। यह तर्क उन्होंने उस सवाल के जवाब में दिया जब मीडिया ने उनसे यह सवाल किया कि कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है, जबकि पूर्व विधायकों की पेंशन में 50% तक बढ़ोतरी की गई। इस सवाल के जवाब में उन्होंने पूर्व विधायकों की स्थिति बेहद खराब बताते हुए कहा कि

पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि को विधानसभा की मंज़ूरी मिलने के बाद पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हज़ार से बढ़ कर 60 हज़ार हो गयी है जिस पर डीडीहाट से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफ़ाल का हास्यास्पद बयान सामने आया है पूर्व विधायकों को खर्चो के कारण कई बार इतनी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है कि वह बीडीबी दूसरों से मांग कर पीते हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते पेंशन में वृद्धि उनका हक़ है जो उन्हें मिलना ही चाहिए।

 

कितनी हुई पूर्व विधायकों के पेंशन में।

पिछले दिनों हुई धामी कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड के पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी दी है। इसके साथ ही प्रथम वर्ष के बाद शेष के लिए प्रतिवर्ष की जाने वाली वृद्धि को भी दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया गया है।

राज्य में वर्तमान में 103 पूर्व विधायक पेंशन ले रहे हैं। इसके अलावा विधायकों को प्रतिमाह मिलने वाले पेट्रोल-डीजल भत्ते की राशि में भी ढाई हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने कुछ समय पहले विधायकों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी की थी, लेकिन तब पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि नहीं हो पाई थी।

अभी तक पूर्व विधायकों के लिए प्रथम वर्ष की पेंशन 40 हजार रुपये तय है। इसके बाद उनके कार्यकाल के आधार पर प्रति वर्ष दो हजार रुपये की वृद्धि इसमें की जाती है।

इस प्रकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने पर पूर्व विधायक को 48 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। अब पूर्व विधायकों के लिए प्रथम वर्ष की पेंशन 60 हजार रुपये होगी। इसके बाद उनके कार्यकाल के आधार पर प्रतिवर्ष तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी इसमें होगी।

इसके अलावा कैबिनेट ने विधायकों को प्रतिमाह मिलने वाले डीजल-भत्ते की राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को भी स्वीकृत कर दिया। अभी तक विधायकों को इस भत्ते के रूप में प्रतिमाह 22,500 रुपये की राशि मिलती है। इसे बढ़ाकर अब 25,000 रुपये किया गया है।

 

कौन हैं बिशन सिंह चुफाल

बिशन सिंह चुफाल कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा से विधायक हैं। वह लगातार छह बार विधायक चुनकर आए हैं। चुफाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और पिछली सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे। प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए चुफाल के कार्यकाल में बीजेपी ने रिंग रोड पर प्रदेश कार्यालय के लिए करोड़ों जमीन भी खरीदी, जो चाय बागान की जमीन थी। यह मामला सुर्खियों में भी रहा। जमीन मामले में अभी कोर्ट केस भी चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.