मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

आगामी 18 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने अधिकारियों के साथ की बैठक

0 2

आगामी 18 फरवरी को विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है जिसकी सुरक्षा को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक की जिसमें शासन प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे बैठक के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय पूरी तरह से तैयार है बजट सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है उसी के साथ सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजामत किए गए हैं तो वही इस दौरान चल रहे हैं बोर्ड परीक्षा में छात्रों को किसी तरह की की कोई परेशानी ना हो उसके लिए जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है की बोर्ड परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े उसके लिए जो भी इंतेजामत करने हो उसको त्वरित रूप से किया जाए

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.