मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

उत्तराखंड के चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट

0 26

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में 28 दिसंबर को जोरदार बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश देखी गई। गंगोत्री, यमुनोत्री और आसपास के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखी गई जिसकी वजह से क्षेत्र में बर्फ जमा हो गई है। खासकर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम, खरसाली और मुखवा गांवों में भारी बर्फ जमा हो गई है। यही नहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हाल के दिनों में भारी बर्फबारी देखी गई है। अब यह बर्फबारी सिरदर्द देने वाली है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने रविवार को अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के चमोली जिले में 3,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्ला अंसारी ने चमोली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र के लिए डीजीआरई के ऑरेंज अलर्ट की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि अलर्ट के मद्देनजर उचित सुरक्षा और एहतियाती कदम उठाए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.