मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

यूकेडी महामंत्री संगठन कर्नल सुनील कोटनाला का दावा 2027 में बनायेंगे सरकार

0 10

उत्तराखंड के राजनैतिक इतिहास मे कभी भाजपा तों कभी कांग्रेस सत्ता पर काबिज रही है लेकिन राज्य गठन मे बेहद महत्वपूर्ण योगदान देने वाला क्षेत्रीय दल यूकेडी कभी भी अपनी सरकार उत्तराखंड मे नहीं बना पाई, हालांकि 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड क्रांति दल वाकई मे क्रांति लाने के मूड मे नज़र आ रहा है यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री संगठन, कर्नल सुनील कोटनाला का कहना है कि इस बार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ग्राउंड लेवल पर जाकर यूकेडी की विचारधाराओं को जनता तक़ पहुँचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, वहीँ यूकेडी के सभी नेताओं को भी आपसी मतभेद ख़त्म कर पार्टी के बेहतर भविष्य के लिए काम करने की सलाह भी दी जाएगी, केंद्रीय महामंत्री संगठन, कर्नल सुनील कोटनाला का दावा किया है कि यूकेडी 2027 मे उत्तराखंड मे सरकार बनाने जा रही है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.