- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय शिक्षक संघ देहरादून एवं समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी देहरादून के द्वारा किया गया।
जनपद अध्यक्ष कुलदीप कंडारी एवं जनपद मंत्री अर्जुन पंवार के द्वारा संयोजक के रूप में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा वंशीधर तिवारी , कार्यक्रम अति विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार , एवं प्राचार्या राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा सुनीता भट्ट की उपस्थिति में हुआ। महानिदेशक एवं निदेशक महोदय द्वारा शिक्षक प्रकरणों के सम्बंध में कहा कि तुरंत समाधान करते हुए अचार संहिता के पश्चात कुछ महत्वपूर्ण शासनादेश जारी किए जायेंगे।
समारोह में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली, मण्डलीय मंत्री हेमन्त पैन्यूली, प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण, मण्डल संगठन मंत्री मक्खन लाल शाह, प्रान्तीय सदस्य बॉबी भंडारी, जगदीश चौहान मौजूद रहे।
सरस्वती वंदना , स्वागत गीत व पंजाबी गिद्दा अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज सौड़ा सरौली देहरादून की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई, स्वागत गीत एवं लोकनृत्य रा0इ0का0 बडोंवाला जॉली के छात्र छत्राओं द्वारा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
समारोह में प्रथम सत्र में आदरणीय अतिथि गणो द्वारा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी “नई शिक्षा नीति”2020 पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
तथा द्वितीय सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 2023-24 में सेवानिवृत्त हुए सादर आमन्त्रित 63 शिक्षको को सम्मानित किया गया।
जनपद कार्यकारिणी के संरक्षक रघुवीर तोमर, उपाध्यक्ष मनमोहन रावत, सुषमा खत्री, सँयुक्त मंत्री राजेश गैरोला, हेमा काण्डपाल, संगठन मंत्री देवेंद्र सगोई, मीडिया प्रभारी शिशुपाल कंडारी, वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष जय सिंह चौहान, विधि सलाहकार सत्ये सिंह राणा, कार्या0 मंत्री अर्चना गार्ग्य उपस्थित रहे ।
ब्लॉक कार्यकारिणी डोईवाला से मंत्री ममराज चौहान, संगठन मंत्री मेघा रावत,मीडिया प्रभारी शरत सिंह रावत, संयुक्त मंत्री, प्रवक्ता विकास कुमार, महिला विजयलक्ष्मी पुरोहित,
ब्लॉक रायपुर से अध्यक्ष राकेश रौथाण, मंत्री गायत्री सहगल, मीडिया प्रभारी पिंकी पंवार, विधि सलाहकार कमल किशोर बडोनी।
सहसपुर से मंत्री कमल किशोर मिश्रा, उपाध्यक्ष राघवेंद्र वर्मा, सीमा बिष्ट, विधि सलाहकार मनमोहन सिंह चौहान।
विकासनगर से अध्यक्ष सुधीर कान्ति, मंत्री चंडी प्रसाद नौटियाल, उपाध्यक्ष किशन दत्त सेमल्टी, मंजू कुकरेती।
कालसी से अध्यक्ष अनिल राणा, मंत्री हेमन्त कठैत, जगदीश रावत।
चकराता से मंत्री शिव कुमार शुक्ला, संरक्षक किरणपाल।
इसके अलावा जनपद के विभिन्न विद्यालय शाखा इकाई के अनेक साथी उपस्थित रहे।।