मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

0 90

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला / विकास नगर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया,इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या रश्मि नेगी द्वारा राज्य गठन की पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए छात्रों का आह्वान किया कि हम सभी को अपने राज्य उत्तराखंड के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए। कार्यक्रम के शुभारंभ में सुनील गुसाईं स.अ. द्वारा बच्चों को विस्तार से राज्य गठन के बारे में अवगत कराया गया ।

भौतिकी प्रवक्ता अभिषेक दीक्षित द्वारा राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों तथा विभिन्न घटनाओं के बारे में अवगत कराया गया । उन्होंने बतया अपने विद्यार्थी जीवन में आंदोलन के दौरान टिहरी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया था, उन पलों को उन्होंने विद्यार्थियों से साझा किया। डॉ शक्ति शर्मा ने बताया कि आज किस प्रकार उत्तराखंड के लोग विश्व और राष्ट्रीय पटल पर विभिन्न पदों पर आसीन होकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं । इसके साथ ही डॉ कुलवंत सिंह प्रवक्ता जीव विज्ञान ने बच्चों में को अनुशासित रहने पर बल दिया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया । विद्यालय में परिचारक पद पर कार्यरत रामगुलाम उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के उपलक्ष्य में समस्त विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.