मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

देहरादून के दरबार साहिब गुरुद्वारे में ऐतिहासिक झंडा जी मेले का हुवा आगाज

0 2

हर साल होली के पांचवें दिन देहरादून में ऐतिहासिक झंडा मेले का आयोजन होता है. यह मेला प्रेम, भाईचारा और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है. इस बार भी प्रसिद्ध झंडा जी मेले में झंडा साहिब को दर्शनी गिलाफ से सजा कर आरोहण किया गया. इस साल झंडा जी का 349 वां समागम चल रहा है. आस्था के महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए दरबार साहिब में जनसैलाब उमड़ पड़ा. लाखों संगत और दून वासियों ने झंडे जी के सामने श्रद्धा के साथ शीश नवाए.

बता दें कि देहरादून में झंडा महोत्सव 2025 के तहत दरबार साहिब गुरु राम राय जी महाराज में 90 फीट उंचे झंडा जी साहिब पर दर्शनी गिलाफ पहनाकर आरोहण किया गया. इस दौरान गुरु राम राय महाराज और महंत देवेंद्र दास महाराज के जयकारे लगाए गए. इस बार पंजाब के पाल परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य मिला

झंडे जी के आरोहण के बाद दरबार साहिब के गद्दीनशीन महंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि झंडा महोत्सव मेला प्रेम, सद्भावना, आपसी भाईचारा, सौहार्द, उल्लास और अमन-चैन का संदेश देने वाला मेला है. उन्होंने कहा कि झंडे जी पर शीश नवाने से सभी की मन्नतें पूरी होती हैं. यही वजह है कि देश-विदेश के संगतों समेत दूनवासियों की झंडे जी की प्रति आस्था बढ़ती जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.