मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में मनाया गया प्रवेश उत्सव छात्र छात्रों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0 295

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य  प्रदीप बहुगुणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई ।‌सभी के द्वारा सरस्वती वंदना भी गायी गयी। इसके पश्चात कक्षा 7 के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से नए नामांकित बच्चों व उनके अभिभावको का स्वागत किया गया।

जिज्ञासा ट्रस्ट के द्वारा नए नामांकित बच्चों और उनके अभिभावकों को उपहार व मिष्ठान भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में नए नामांकित बच्चों द्वारा अपना परिचय भी दिया गया ।उसके बाद कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन भी करवाया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि आगे भी उन्हें छात्र संख्या बढ़ने की पूरी आशा है।‌


कार्यक्रम में मंच संचालन दरवान सिंह भण्डारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विनय मोहन राणा, पिंकी पंवार, राकेश बिष्ट , महेंद्र सिंह गुसांई , राकेश सिंह, भुवन चन्द पुरोहित, उत्तम सिंह यादव, अनीता पुंडीर, अनीता बड़ोनी, पुष्पा चौहान , , उदय प्रताप चन्द ,अनिरुद्ध मंमगाई , रमेश् पंवार पी.टी.ए अध्यक्ष आदि उपस्थित ‌रहे ।

 

देहरादून से राज वर्मा की रिपोर्ट

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.