मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

 

नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड 5000 आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका का संचालन आज से शुरू

0 95

 

नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड आज बना है नई शिक्षा की नीति के तहत एससीईआरटी द्वारा इस पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है प्री प्राइमरी कक्षाओं को शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति में बाल वाटिका नाम दिया है शिक्षा महानिदेशालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाल वाटिका का उद्घाटन किया और नई शिक्षा नीति का शुभारंभ किया शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले चरण में प्राथमिक स्कूलों में चल रहे 5000 आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका का संचालन आज से शुरू कर दिया जाएगा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों के लिए हस्त पुस्तिका इसके साथ ही बच्चों के लिए स्वास्थ्य, संवाद, और ,सृजन, नाम की तीन अभ्यास पुस्तिका प्रदान की गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं धन्यवाद करता हूं उनके नेतृत्व में ही देश की नई शिक्षा नीति लागू हो रही है धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पा रहा है आज नई शिक्षा नीति प्रारंभ हो गई है भौगोलिक परिस्थित और पौराणिक स्थित से हमारा प्रदेश बहुत महत्वपूर्ण है अब नौनिहालों के भविष्य का निर्माण नई शिक्षा नीति के तहत हो सकेगा वह विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे यह बच्चे देश का भविष्य है और अपने भविष्य को बनाने के लिए इनका वर्तमान मजबूत करना बहुत जरूरी है जो नई शिक्षा नीति द्वारा किया जाएगा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.