- Likes
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Subscribers
- Followers
- Followers
- Members
- Followers
- Members
- Followers
- Subscribers
- Posts
- Comments
- Members
- Subscribe
उत्तरकाशी
खबर उत्तरकाशी से जहां चौथी सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है। उत्तरकाशी की बेटी ने माउंट ल्होत्से चढ़ने वाली उत्तराखंड की पहली और भारत की चौथी महिला बनी सविता कंसवाल
आपको बता दें कि एवरेस्ट मैसिफ अभियान दुनिया का पहला अभियान है जिसके अन्तर्गत उत्तरकाशी जिले के लोन्थरू गांव की रहने वाली सविता कंसवाल ने दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है। माउंट ल्होत्से की ऊंचाई 8516 मीटर है। आपको बता दें कि सविता कंसवाल लोन्थरू गांव के एक साधारण परिवार की बेटी है। सविता के पिता राधेश्याम कंसवाल एक कृषक है और माता कमलेश्वरी देवी गृहणी । 72 साल की उम्र में जब पिता राधेश्याम कंसवाल ने बेटी की कामयाबी की खबर सुनी तो वह खुशी के मारे फूले न समाए
वहीं सविता कंसवाल का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे दुनिया की चौथी ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। और सविता कहती हैं कि मेरा भाई नहीं है।और बचपन से ही मैंने इस पुरूष प्रधान समाज में लड़कों और लड़कीयों को लेकर भेद भाव होते देखा है। लेकिन आज मैंने अपने पिता को 72 साल की उम्र में वह खुशी दी है जो शायद एक लड़का भी नहीं दे सकता था। मैं अपने समाज से एक अनुरोध करती हूं कि आप लोग लड़का और लड़की में भेद भाव न करें।